एक Salaried Person की Life में मुख्यतः तीन चीज़े शामिल होती हैं : सुबह उठना, Office जाना, शाम को घर आकर आराम करना और सो जाना। लेकिन इस आरामदायक जिंदगी में कई बार कुछ ऐसी Situations आ जाती हैं जिनका सामना करने के लिए उन्हें बड़ी ही परेशानियों से गुज़रना पड़ता है, क्योंकि, ये सभी परेशानियां पैसों से जुड़ी होती हैं। उनकी Single Income Source उस पैसे की Problem को Solve करने में नाकाफ़ी होती है। आजकल वैसे भी सभी चीज़ों के दाम आसमान छू रहे हैं, ऐसे में Single Income में गुज़ारा करना मुश्किल हो जाता है। तो इसका उपाय क्या है? और कैसे पैसों की Problem से Deal किया जाए? इसका जवाब है – By Creating Multiple Sources Of Income.